Turning the wheel…

…..when the blue water plays with the shore to tell something…..

  • Blog Stats

    • 1,032,599 hits
  • Follow the Blog

  • Archives

  • Categories

  • Recent Posts

  • Recent Comments

  • Popular Now

Archive for the ‘Own Sher n Ghazal’ Category

परिंदों का गुज़रना!

Posted by Rewa Smriti on November 23, 2013

खामोश लफ़्ज़ों से अभी – अभी किसी ने यूँ इशारा किया !
इस शहर से परिंदों का गुज़रना भी अब उसे गंवारा लगता!!

Posted in Own Hindi Poems, Own Sher n Ghazal | 2 Comments »

महफ़िल-ए-मुशायरा!

Posted by Rewa Smriti on May 17, 2009

I have been requested from some of my dearest nearest friends to start some shero – shayari on blog. Keeping their words in mind, I am putting this post here, and all are invited to post your shers and shayaries from dil se as well as thoda dimag se. 😉

Shayri is a unique poetic language to express yourself. And jo sabse jyada or sabse achhe shayaries yahan shabdon ka safar mein dalenge, unhe ham surprise gift denge. Now, feel free to share your shayaries or poems here and let’s have fun and bring out the emotions in this महफ़िल-ए-मुशायरा…!

Notes : Rules ye hai ki her ek ko apne se pahle wale sher ka jawab dena hai!

Here I am starting and here it goes…अर्ज़ है –

जज्बातों की महफ़िल है
रखना कदम संभाल के,
शब्द भी सफ़र पर हैं
देखना, बिखर ना जाए
कहीं आँसू मोती बनके…

Let’s keep the ball rolling…where should we go next? 🙂

Posted in Family n Friends, Own Sher n Ghazal | 167 Comments »

बेनाम रिश्ते!

Posted by Rewa Smriti on April 8, 2009

कभी – कभी उठ जाते हैं कदम वज़ूद को दफ़नाने में,
बेवक़्त जब खुद ही किस्मत का नक़ाब उतार जाती हूँ!

आज कैसे? क्या कहूँ? वक़्त भी पूछ उठा,
ऐसे लम्हों से गुजर, अक्सर मैं क्यूँ बहक जाती हूँ!

बदनाम करते हैं लोग, बेनाम को नाम देते हुए,
सरेआम महफ़िल में जाने कब मज़ाक बन जाती हूँ!
 
हर शख़्स यहाँ वफ़ा के साथ तर्क़-ए-वफ़ा  करता है,
राह चलते इन वफा परस्तों को अब आगाह कर जाती हूँ!

रिश्तों की पहचान हो जाती है नाज़ुक दिल को,
बेनाम रिश्तों में जब कभी अपना नाम ढूँढने जाती हूँ!

********************************

Posted in Own Hindi Poems, Own Sher n Ghazal | 28 Comments »

कदम लड़खड़ाए!

Posted by Rewa Smriti on September 28, 2008

ज़माने ने आज़मा लिया भरी महफ़िल में
एक आह तक ना निकली और तुम रो पड़े!

ज़िंदगी भी पूछ बैठी आज इस मोड़ पर
क्यूँ बीच राह में यूँ तेरे कदम लड़खड़ा पड़े!

Posted in Own Hindi Poems, Own Sher n Ghazal | 19 Comments »

यह क्या माज़रा है यहाँ?

Posted by Rewa Smriti on May 22, 2008

शोर मचाती शब्दों में इतनी पहचान कहाँ,
दिल की बातें दफ़न होती हवाओं में यहाँ!
 
कई मोड़ पर पूछ ही लेते हें, पूछने वाले
हक़ीक़त क्या है, यह क्या माज़रा है यहाँ?
 
गर होती उनमें थोड़ी भी समझदारी, तो
बेवजह ना बरसाती सवालों की भीड़ यहाँ!

क्या दोष देती किसी को इस शहर में,
ख़ुदा का दिया, कोई ऐसी महफ़िल नही यहाँ!

इन पगडंडियों से मैं भी कभी गुज़री थी,
वो भी एक वक़्त था जो हाथों से फिसल गया!

उम्मीद करती रही तेरे शब्दों के गूँज की,
पर, शब्‍द ख़ामोश रहा अपनी ही बेबसी में!

           ***********

Posted in Own Hindi Poems, Own Sher n Ghazal | 32 Comments »

मंज़िल-ए-इश्क़ अर्ज़ है…!

Posted by Rewa Smriti on February 12, 2008

गर देखने का अंदाज़ बदलो तो, निगाह-ए-नाज़ मुमताज़ नज़र आएगी,
ताज़ से निगाहें फेरो तो, दिल में दस्तक देती वो सरताज़ नज़र आएगी!

मुद्दतों बाद बे-नक़ाब चाँद आज निकला है मोहब्बत-ए-सफ़र में,
जोश-ए-जुनून में ना कर दे फिर से जान-निसार महबूब-ए-हमसफ़र पर!

खुश मिज़ाज़ मौसम का काफ़िला चल पड़ा है मंज़िल-ए-इश्क़ पर,
महक-ए-गुलशन की छाने लगी है हर राह-गुज़र के दिल-ओ-दिमाग़ पर!

क्यूँ ढूँढते हो उसे शाम-ओ-शहर दीवाना बन रफ़्ता-रफ़्ता गलियों में, 
दिल का दरवाज़ा खोल, धड़कन पर बैठी वो जान-ए-जिगर नज़र आएगी!

*******************************************

Posted in Own Hindi Poems, Own Sher n Ghazal | 29 Comments »

अर्ज़-ए-नियाज़ है….!

Posted by Rewa Smriti on September 21, 2007

ना कर तू उम्मीद मेरे शब्दों के गूँज की,
वो दुनिया के भीड़ में कहीं गुम हो चुका है!

ख़ामोश पत्थरों ने भी कई बार बातें की है,
पर किसने समझा है इनकी छन-छनाती आवाज़ को!

उनके लफ़्ज़ों में भी कुछ सन्नाहट सी छाने लगी है,
गूँजता क़ाफ़ीला एहसास दिलाया, हम सब गुनाहगार हें!

क़ातिल-ए-मौसम-ए-मिज़ाज़ कुछ ऐसे मचल पड़ी है,
कि दस्तूर-ए-ज़िंदगी के रुख़ में अब खुमार आने लगा है!

आशिक़-ए-वक़्त का एक टुकड़ा आज बुला रहा है मुझे,
अर्ज़-ए-नियाज़ है, वक़्त-ए-सफ़र याद कर, हौसला रख!

************************************

Arz-e-niyaaz hai….

Na kar tu ummeed mere shabdon ke goonj ki,
Woh duniya ke bheed mein kahin goom ho chuka hai!

Khamosh pattharon nei bhi kai baar baaten ki hai,
Par kisne samjha hai inki chan-chanati awaaz ko!

Unke lafzon mein bhi kuchh sannaahat si chhane lagi hai,
Gunjata qaafila ehsaas dilaya, hamsab gunahgar hein!

Katil-e- mausam-e-mizaaz kuchh aise machal pari hai,
Ki dastoor-e-zindagi ke rukh mein ab khumaar aane laga hai!

Ashique –e- waqt ka ek tukra aaj bula raha hai mujhe,
Arz-e-niyaaz hai, waqt-e-safar yaad kar, hausla rakh!

Posted in Own Hindi Poems, Own Sher n Ghazal | 16 Comments »

अश्क़…!

Posted by Rewa Smriti on July 22, 2007

हुई ग़म से दोस्ती और अश्क़ों ने दामन गीला किया,
दिल का रिश्ता ही कुछ ऐसा है यह ज़िदगी ने जान लिया!

इश्क़ के सरग़ोसी में वक्त ने यह एहसास दिलाया,
यूँ उलझी जुल्फ़ें मेरी कि फिर जिंदगी ने गुफ्त़गु कराया!

जिंदगी के सफ़र में हम तन्हा भी होते हैं,
यह तोहफ़ा है दिल्लगी का, जिसे अश्क़ों ने हमराज बनाया!

Hui gam se dosti aur ashkon ne daaman gila kiya,
Dil ka rista hi kuchh aisa hai yah zindagi nei jaan liya!

Isq ke sargoshi mein waqt ne yeh ehsaas dilaaya,
yun uljhi julfein meri ki fir zindagi ne guftagu karaya!

Zindagi ke safar mein ham tanha bhi hote hein,
yah tohfa hai dillagi ka jise ashkon nei hamraaj banaya!

Posted in Own Hindi Poems, Own Sher n Ghazal | 4 Comments »

नज़्म-ए-अदा…!

Posted by Rewa Smriti on June 25, 2007

हवाओं के साथ मेरी वफ़ाएँ गूँजती है,
नज़्म-ए-अदाएँ मेरे रूह से खेलती है!

तख़्त-ओ-ताज़ की सरताज़ अब वो मुमताज़ कहाँ,
यह मैं नही मेरे दोस्तों की खू़बसूरत ज़ुबान बोलती है!

हुस्ऩ-ए-नूर वो तख़्त-ओ-ताज़ के हम मोहताज़ नही,
शमां बुझ ना जाए बस अंदाज़-ए-मोहब्बत अल्फ़ाज़ गूँजती है!

चँद लम्हों का यह  चौदहवीं का चाँद आया था बड़ी मुश्किल से,
आते-जाते यह एहसास दिलाया, मेरी ज़िंदगी की है शमां सिर्फ़ तुमसे!

Hawaon ke sath meri wafayen gunjti hai,
nazm-e-adaayen mere ruh se khelti hai!

Takht-o-taaz ki sartaaz ab wo mumtaaz kahan,
yah main nahi mere doston ki khubsurat juban bolti hai!

Hushn-e-noor wo takh-o-taaz ke ham mohtaaz nahi,
shama bujh na jae bas andaaz-e-mohbbat alfaaz goonjati hai!

Chand lamhon ka yah choudahwin ka chand aaya tha badi mushkil se,
aate-jate yah ehsaas dilaya, meri zindagi ki shama hai sirf tumse!

Shukriya!

Posted in Own Hindi Poems, Own Sher n Ghazal | 11 Comments »

बयां-ए-दिल अर्ज़ है…!

Posted by Rewa Smriti on June 2, 2007

बड़ी मिन्नत से माँगा था ख़ुदा से तुझे,
आज वो भी कुछ लुटा सा नज़र आ रहा है!

बनवाने वाले ने ताज़महल बनवा डाला,
मुझे तो वो बस पत्थर सा नज़र आ  रहा है!

तुम ग़ज़ल लिख लो, शेर-ओ-शायरी कर लो,
मेरी नज़्में ना समझो तो अपने दिल की ख़बर पुछ लो!

*****************************

Posted in Own Hindi Poems, Own Sher n Ghazal | 29 Comments »